रांची, नवम्बर 8 -- रनिया, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में रनिया प्रखंड के सुदूरवर्ती खटखुरा और सोदे पंचायत में नवगठित पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनकल्याण के कार्यों के लिए समर्पित रही है और पंचायत स्तर पर भी जनता की समस्याओं को चिन्हित कर जिला स्तर तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि उनका समाधान किया जा सके। इस मौके पर रनिया प्रखंड अध्यक्ष जॉन कण्डुलना, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, र...