लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- कांग्रेस भवन पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक व नगर अध्यक्षों और फ्रंटल संगठनों, विभाग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जोनल कोऑर्डिनेटर नकुल दुबे मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने जो काम किए हैं उनको जनता के बीच पहुंचाने की जरूरत है। अगर हम पूरी ईमानदारी से कांग्रेस द्वारा अपनाई गई नीतियों से जनता को समझाने में सफल होते हैं तो संगठन सृजन अभियान सफल हो जाएगा। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि हम सबको ईमानदारी से जहां कहीं भी हम निवास करते हैं वहां पार्टी मजबूत क...