गोपालगंज, अप्रैल 12 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नई जिला कांग्रेस कमेटी में काम के आधार पर सदस्यों को जगह मिलेगी। उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने शनिवार को पार्टी की बैठक में कही । कहा कि जिला कांग्रेस की नई कमेटी की सूची को बहुत ही जल्द अंतिम रूप देने के लिए बिहार के प्रभारी कृष्ण अलवरु, प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार को भेज दी जाएगी। एआईसीसी द्वारा भेजे गए जिला समन्वयक बूथ तक जाकर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता का चयन करेंगे। बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्षों को हटाने और पार्टी विरोधी और पार्टी को कमजोर करने वालों की भी एक सूची बिहार प्रभारी और प्रदेश के अध्यक्ष को भेजी गई है। जिसमे सात लोगों के नाम पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो...