सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अंबेडकर पार्क में मंगलवार भारतीय जनता पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ,अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक चमार, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव सहित पार्टी के सभी विधायक एवं नेताओं ने बाबा साहक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम बाबा साहब के लिए समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब द्वारा चलाए हुए बताए हुए कार्यों को करने का संकल्प लेती है। आजादी के समय इस वर्ग जो स्थिति थी वह आज भी कमोवेश वहीं स्थिति आज भी है। इसके पीछे कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के प्रति दोहरी नीति का दुष्परिणाम है। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के प्रति सदैव कृतज्ञ...