पटना, दिसम्बर 8 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री के वक्तव्य ने एक बार फिर ऐतिहासिक तथ्यों को स्पष्ट किया है कि वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रीय सम्मान के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुरुआत से ही समझौते की राजनीति की। मुस्लिम लीग की आपत्तियों के सामने कांग्रेस का झुकना न केवल उस समय राष्ट्रभावना पर चोट था, बल्कि यह देश की एकता और अस्मिता के प्रतीकों को कमजोर करने वाली राजनीतिक प्रवृत्ति का परिचायक भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...