लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। राजधानी के जीपीओ पार्क में विभाजन विभिषिका दिवस के अवसर पर लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का उन्होंने उद्घटन किया और कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति ने ही भारत को तोड़ा। कांग्रेस ने सनातन भारत की एकता को तोड़कर देश को पीड़ा दी। 14 अगस्त 1947 को उन्होंने काला अध्याय बताया और कहा कि विभाजन विभीषिका को याद करते हुए पूरा देश शोकाकुल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2021 में इस दिन को स्मृति दिवस घोषित कर इतिहास को जीवंत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को गले लगाया लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया। आरोप लगाया कि पश्चिमी पाकिस्तान के लाहौर, कराची, रावलपिंडी, मुल्ता...