जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए दुबे ने जिला पदाधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि प्रखंड एवं मण्डल अध्यक्ष जनहित के मुद्दे पर धारदार आंदोलन करें। जिला पदाधिकारी जिनकी नियुक्ति प्रखण्ड संगठन प्रभारी एवं मण्डल संगठन पर्यवेक्षक अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें।प्रखण्ड अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष अविलंब नगर निकाय क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी सम्बन्धी सूची निष्पक्षता से तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। इसी प्रकार पंचायत क्षेत्र के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष भी कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं कांग्रे...