सहारनपुर, अगस्त 27 -- कांग्रेस के वोट चोरी के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा लेकर जनपद की सातो विधानसभा में पहुंचने से पूर्व ही पुलिस ने पार्टी की जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाजिया नाज को घर में ही सात घंटे से अधिक समय तक नजरबंद किए रखा। वोट अधिकार यात्रा निकालने को अडिग डा. शाजिया ने कहा की वोट चोरी के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने की उनकी मुहिम जारी रहेगी। कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाजिया नाज ने मंगलवार से सात दिवसीय वोट अधिकार यात्रा प्रारंभ करने की घोषणा की थी। लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस उनके आवास पर पहुंच शाम तीन बजे तक उन्हें हाउस अरेस्ट किए रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के प्रदर्शन से घबराई हुई है और विपक्ष की आवाज को दबाने पर लगी हुई है। कहा कि भाजपा जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। कहा कि शासन प्रशासन जितनी कोशिश कर ले उनकी मु...