कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को झुमरी तिलैया में आयोजित की जाएगी। बैठक की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने बताया कि यह बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड सहप्रभारी भूपेंद्र मरावी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यह अति आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में कोडरमा जिला कांग्रेस कमिटी (पूर्व जिला कमिटी) के पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ-साथ जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कोडरमा जिला कांग्रेस कमिटी के प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद की भी उपस्थिति रहेगी। इस दौरान आग...