नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भड़की हिंसा ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस हिंसा के पीछे कांग्रेस की साजिश बताई है और आरोप लगाया है कि यह सब कांग्रेस के कुप्रयास का हिस्सा है। वहीं, पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी हैसियत नहीं है कि वह हजारों युवाओं को सड़कों पर ला सके। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षद स्टानजिन त्सेपांग ने इस हिंसा को भड़काया। उन्होंने कहा कि आज लद्दाख में यह दिखाने की कोशिश हुई कि आंदोलन का नेतृत्व 'जेनरेशन Z' कर रही है, लेकिन जांच में पता चला कि यह कांग्रेस का आंदोलन था। संबित ...