नई दिल्ली, मई 29 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी की आलोचना के शिकार हो रहे हैं। वह केंद्र सरकार की ओर से विदेशों में भेजे गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका, गुयाना, पनामा जैसे कई देशों का दौरा किया है और भारत का मजबूती से पक्ष रखा है। इसके अलावा आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान की पोल भी खोली है। फिर भी कांग्रेस नेताओं की ओर से उन पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार की तरफ से उरी, पुलवामा और पहलगाम आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान में घुसकर की गईं सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ की थी। इस पर कांग्रेस लीडर उदितराज ने उन पर निशाना साधा था। यही नहीं शशि थरूर पर फायर होते हुए लिख दिया था कि आखिर आप इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं। आपको जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया है, उसी के खिलाफ कैस...