नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, ‌वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली को लेकर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एसआईआर को लेकर कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की। सचदेवा ने कहा, एसआईआर पर कांग्रेस की आपत्ति जनता के लोकतांत्रिक जनादेश का सीधा अपमान है, चाहे वह हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो या फिर दिल्ली और बिहार। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर ईवीएम के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव इसी ईवीएम से हुए, जिनमें यूपीए गठबंधन को जीत मिली। ऐसे में इस मुद्दे पर क...