हरिद्वार, मार्च 4 -- हरिद्वार। कांग्रेस की ओर से महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान के निवास पर दस मार्च को होली मिलन समारोह मनाया जाएगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। पार्टी के नेता मनोज सैनी ने बताया कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता हंसी ठिठोली, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फूलों की होली खेलेंगे। इसके लिए संयोजक मंडल में मनोज सैनी, कनखल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रधान दिनेश वालिया, मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महानगर सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक को शामिल किया गया है। शशि झा, रचना शर्मा, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, कैश खुराना को सह संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम में पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...