देवघर, अक्टूबर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया पंचायत अंतर्गत कोटाबांध में रविवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुंद दास शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ इस देश की बागडोर नरेंद्र मोदी को सौंपी थी, उस विश्वास के साथ छल किया गया है। लोकतंत्र की हत्या एवं जनता के जनादेश की चोरी करने वाले अब देश की नज़रों में बेनकाब हो चुके हैं। कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान जनता की आवाज़ बन चुका है। हर गांव, हर पंचायत में लोग इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं और यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि अब देश अन्याय और झूठ की राजनीति नहीं सहेगा। गरीबों एवं कमजोर वर्गों को वोट के अधिकार से वंचि...