हरिद्वार, सितम्बर 19 -- महानगर कांग्रेस ने शुक्रवार को देवपुरा चौक पर वोट चोरी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार पर मिलीभगत कर लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी कराकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब चुनाव आयोग के बजाय भाजपा नेता दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...