आरा, मई 31 -- आरा। भोजपुर जिला किसान कांग्रेस की ओर से हर घर झंडा व चौपाल कार्यक्रम को नई गति देते हुए आरा नगर के मौलाबाग और पकड़ी मोहल्ले में जनजागरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों के घर पर कांग्रेस का झंडा फहराया गया और कांग्रेस पार्टी के देश के चहुंमुखी विकास में किए गए योगदान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। अध्यक्षता किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी ने की और संचालन कांग्रेस सेवा दल भोजपुर के जिला अध्यक्ष रिपूंजय ओझा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राजेन्द्र ओझा ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि व अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस का झंडा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि यह भारत की आज़ादी, एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...