हापुड़, जून 2 -- जिला कांग्रेस कमटी की दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने घर व प्रतिष्ठान पर कांग्रेस का झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर पार्टी का झंडा लगाए। अपने पद की नेम प्लेट अपने घरों के मेन गेट पर लगाए। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी को अगर पूर्ण निष्ठा से निभा लें, तो संगठन को खड़ा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने हर पार्टी कार्यकर्ता को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आवाह्न किया। इस मौके पर मदन सिंह चौहान, शहजादा चौधरी, सुबोध शास्त्री, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, राहुल...