लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'धर्मनिरपेक्ष और 'समाजवाद की झूठी बैसाखियों का सहारा लेकर कांग्रेस ने दशकों तक देश की सत्ता पर शिकंजा कसने का सपना देखा। इस दिखावे की राजनीति ने देश को गुमराह किया, समाज को बांटा और लोकतंत्र को केवल वोटबैंक में बदलने का काम किया। केशव प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी शासनकाल में पहले नारा दिया गया, 'गरीबी हटाओ, लेकिन वास्तव में हटाई गई सिर्फ़ जनता की भागीदारी और लोकतांत्रिक पारदर्शिता। और जब यह नारा खोखला साबित हुआ, तब 'सांप्रदायिक सौहार्द्र का नकली मुखौटा पहन कर कांग्रेस एक वर्ग विशेष की हिमायती बनने का नाटक करने लगी। इसका सबसे घातक पहलू यह था कि बहुसंख्यकों को लगातार उपेक्षित व अपमानित किया गया और उनके अधिकारों को कट...