कोटद्वार, जुलाई 5 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सनेह, कोटड़ीढ़ांग एवं भाबर के अधिसंख्य क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण धान रोपाई पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को लेकर शनिवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सनेह, कोटड़ीढ़ांग एवं भाबर के किसानी बहुल क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त न होने और पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण धान रोपाई के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। यदि किसान समयांतर्गत धान रोपाई का कार्य नहीं पर पाएगा तो उनकी आय पर जहां प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वहीं उनके सामने आजीविका का संकट भी उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई की नहरों व गूलों की यथासमय मरम्मत एवं रखरखाव न होने से पानी की बर्बादी भी हो रही ...