देहरादून, जून 23 -- देहरादून। कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला। सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरक्षण रोस्टर और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत की। माहरा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से कहा कि राज्य की सत्ताधारी भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण में जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग के जरिए आरक्षण तय किए जाने में जमकर गड़बड़ी की है। आरक्षण रोस्टर को शून्य कर दिया है। इससे पूरे राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों सहित सामान्य वर्ग की सीटों का आरक्षण भी गड़बड़ा गया है। कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनावों का कार्...