चतरा, जून 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कांग्रेसियों ने चतरा शहर में संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। संवधिान बचाओ कार्यक्रम की शुरुआत शहर के अव्वल मुहल्ला स्थित पोस्ट ऑफिस के पास डॉ0 भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहु, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंबेडकर की प्रतिमा के पास से रैली शुरू हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा भगाओ संविधान बचाओ सहित कई नारे लगा रहे थे। रैली सीधे अव्वल मुहल्ला, पूराना कोर्ट दबगर मुहल्ला होते हुए नगर भवन पहुंचा जहां रैली सभा में तब्दिल हो गयी। ...