रांची, नवम्बर 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के तत्वाधान में 26 नवंबर को पुराना विधानसभा के सभागार में संविधान बचाओ दिवस आयोजित किया गया है। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षों और सभी जिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि आप अपने संबंधित जिलों में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें। प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी स्थानीय पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर और विधायक डॉ रामेश्वर उरांव सहित अन्य वरिष्ठ लोग शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि इसके पूर्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर और डॉ राजेंद्...