अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ब्रज प्रांत के लिए नवनियुक्त प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल व अनिल चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद की नियुक्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को जिलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव मो. जियाउद्दीन राही, नादिर खान, जितेंद्र कुमार तोशी, यामीन खान मेव, पप्पू आजाद समेत पदाधिकारियों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान विवेक बंसल और अनिल चौधरी ने 17 जुलाई को आयोजित होने वाले कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मैरिस रोड स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाओं, बैठक योजना और सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों प्रभारियों ने जानकारी दी कि कार्यक्...