हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को कार्मल स्कूल चौक स्थित पैराडाइज बैंक्वेट हॉल में संगठन सृजन 2025 के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण व नगर निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के पहले सत्र में कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रशिक्षण दिया गया, वहीं दूसरे सत्र में चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड व नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, पूर्व मंत्री और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि उप प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रहे। नेताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को ...