रांची, अगस्त 29 -- नामकुम, संवाददाता। संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायतों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ संवाद चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सारजोमडीह मैदान में किया गया। कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी के राजू कहा कि यदि देश के प्रत्येक प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं तो निश्चित ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में गरीबों और वंचितों की आवाज सुननेवाले केवल राहुल गांधी हैं। उन्होंने पंचायत और ब्लॉक स्तर पर हर महीने बैठक आयोजित कर जमीनी समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में काम करने की बात कही। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने ग्राम प्रधानों, मुखिया, जिला परिषद सदस्यों, महिला समितियों, मनरेगा कर्मियों और विस्थापन की समस्याओं को रखनेवाले प्रतिनिधियों की बात ध्य...