पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र के आलोक में रविवार को पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक विशाल शांतिपूर्ण पैदल जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने और योजना के स्वरूप में बदलाव के विरोध में निकाला गया। गोकुल कृष्ण आश्रम पूर्णिया से शुरू हुआ यह आक्रोश मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण ढंग से पहुंचा। मार्च की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाजपा सरकार हाय-हाय और केंद्र सरकार इस्तीफा दो जैसे नारे लग...