दुमका, अक्टूबर 6 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन के तहत रविवार को वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बनियारा पंचायत पहुंचे,जहां लोगों ने अपना अपना हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वोट चोर गद्दी चोर के नारे भी लगाए। वहीं श्री यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 25 पंचायत में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। सारे हस्ताक्षर होने के बाद इसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति, चुनाव आयोग व पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है, यह न केवल लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि संविधान पर भी सीधा आक्रमण है। केन्द्र सरकार किसान...