सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- गुरुवार को कांग्रेसियों द्वारा बेरोजगारी, नफरत की राजनीति और लोकतंत्र के बचाव को लेकर खलासी लाइन बाजार में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान और सदस्यता अभियान की शुरुआत की। अभियान का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, कॉर्डिनेटर सपना सोम, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, अशोक सैनी एवं सेवादल जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और नफरत के माहौल में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने की जरूरत है। कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ाते हुए पार्टी लोकतंत्र की रक्षा और भाईचारे को कायम रखने के लिए जनता के बीच जा रही है। इस दौरान अमरदीप जैन, हरिओम मिश्रा, धर्मपाल जोशी, श्याम बिहारी शर्मा, खालिद अंसारी, स्वेता सैनी, अनुज...