अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को अब तक प्रमाणपत्र नहीं मिल पाए हैं। इससे कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रमाणपत्र लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज की अगुवाई में जीते हुए जिला पंचायत सदस्य कुंदन भंडारी, संतोष कुमार, नीमा देवी और रजनी फर्त्याल के साथ प्रमाण पत्र लेने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया कि प्रमाण पत्र पंचस्थानी कार्यालय से मिलेंगे। जब कार्यकर्ता पंचस्थानी कार्यालय पहुंचे तो वहां से भी उचित जवाब नहीं मिला। बताया गया कि दो दिन बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीडीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में उन्हें वापस लौटना पड...