पटना, मई 2 -- जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पार्टी राजद का झोला उठाने वाली पिछलग्गू है। इस पर सियासी बवाल मच गया है। पीके के इस बयान पर सत्ता पक्ष और महागठबंधन दोनों हमलावर हो गए हैं। राजद और कांग्रेस के साथ बीजेपी और जदयू ने पीके को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पटना गांधी मैदान की रैली की याद दिलाई है। जन सुराज नेता ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है। कांग्रेस का कोई वजूद बिहार में नहीं है। कांग्रेस पार्टी लालू जी की पार्टी का झोला उठाने का काम कर रही है। दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को कांग्रेस ने लालू जी के हवाले कर लिया दिया गया है। लेकिन लालू यादव की पार्टी के संयुक्त बिहार में 54 में 53 सां...