देहरादून, नवम्बर 22 -- कांग्रेस और व्यापारियों ने रेंजर्स ग्राउंड में लगने वाले संडे मार्केट को बंद किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम हरि गिरी से मुलाकात की और रेंजर्स ग्राउंड में लगने वाले संडे मार्केट को बंद किए जाने की मांग की। राजकुमार ने कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो रहा है और उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। कहा कि संडे बाजार रेंजर्स ग्राउंड में लगवाया जाता है। जिससे व्यापारी लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करते हैं। कहा कि जो लोग संडे बाजार में सामान की खरीदारी करने जाते हैं, उनकी गाड़ियां भी बाहर सड़क पर रहती हैं। इससे वहां पर हर समय जाम लगा रहता है...