चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा, संवाददाता। कांग्रेस का राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली 6 मई को होगा। रैली में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल, झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नेता विधायक दल प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप सहित कांग्रेस के सर्वमान्य नेता मौजूद रहेंगे। इस संदर्भ में मंगलवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक, लोकतांत्रिक संस्थाओं को निरंतर कमजोर किए जाने, पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट करने, संसदीय प्रकिया को कमज़ोर करने,सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के आदर्शों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा रहा है। प. सिंहभूम जिला से जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ द...