देहरादून, जुलाई 17 -- देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राजभवन के गेट पर जमकर हंगामा किया। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राजभवन से समय न मिलने पर सवाल उठाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेसियों के विरोध के बीच पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। राजभवन गेट पर कांग्रेसी अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर को पहुंचे। सीधे राजभवन के गेट पर पहुंच कर जमकर नारेबाजी शुरू की। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि पंचायत चुनाव में पहले ही दिन से लगातार गड़बड़ी की जा रही है। पहले नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव के बीच जानबूझ कर छह महीने का अंतर बनाया गया। इस बीच निकाय चुनाव के वोटरों को पंचायत में शिफ्ट क...