शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- कांग्रेस ने रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। रजनीश गुप्ता ने कहा कि मनरेगा गरीबों और किसानों के जीवन की आधारशिला है और कांग्रेस इसे बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। तकवीम हसन खान ने बताया कि मनरेगा पर हमला सीधे गरीब और मजदूर वर्ग के रोजगार पर हमला है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब और स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, पवन सिंह, मनरेगा ज...