सोनभद्र, जनवरी 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत देशभर में एक साथ रविवार को की गयी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी उपवन में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने सर्वप्रथम जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत देश की गरीबों की सबसे महत्वपूर्ण योजना को षड्यंत्र करके समाप्त करना चाहती है जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले इस योजना का नाम बदला और इसको खत्म करने की पूरी योजना बना डाली। मनरेगा बचाओ संघर्ष समिति के जिला कोऑर्डिनेटर बृजेश तिवारी ने कहा कि यह सरकार गरीबों के जी...