देहरादून, दिसम्बर 17 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रुख अपनाने का आरोप लगाया। बुधवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गांधी पार्क पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि देश में द्वेष की राजनीति और इतिहास को बदलने की राजनीति चल रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मनरेगा कानून आया था। यूपीए सरकार ने 2005 में ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को लागू किया था और 2009 में इसके नाम में महात्मा गांधी जोड़ा गया। प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा पिछले 20 सालों से मनरेगा ग्रामीण रोजगार की रीढ़ रही है। इससे एक साल में 100 दिन रोजगार...