मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर जोर दिया गया। कहा गया कि जिले के ब्लॉक व शहर इकाइयों को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जाएगा। मंगलवार को उमरी कला नगर पंचायत में हुई मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने सत्ता पक्ष पर एसआईआर के जरिए विरोधी वोटों पर निशाना साधे जाने का आरोप लगाया। कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग के जरिये सरकार की मनमानी के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेने को कहा। बैठक की अध्यक्षता उमरी के अध्यक्ष सूफी अमीर अहमद व संचालन फिरोज अनवर ने किया। इस दौरान सुधीर पाठक,अनिल शर्मा काले, विजयराज सैनी, राजेशपाल, अशरफ अली,फुरकान लम्बरदार,वसीम अहमद, संजीव सिंघल, सुशीला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...