पटना, अक्टूबर 24 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर कहा कि महागठबंधन ने आखिर तय कर लिया कि घोटाले का आरोपित ही उनका सीएम चेहरा होगा। देश में भ्रष्टाचार की पर्याय कांग्रेस ने अपने फेल नेता को बिहार में जननायक बताने के तमाम हथकंडे अपनाए, खूब तमाशा किया। मगर यह सब काम नहीं आया। तब कांग्रेस ने बिहार में भ्रष्टाचार के पर्याय परिवार के आगे फिर से समर्पण कर दिया। श्री झा ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि इस चुनाव में करारी हार सामने देखकर विपक्ष के नेता बदहवासी में हवा-हवाई घोषणाओं से लोगों को झांसा देने में जुट गए हैं। जो नेता जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में आरोपित हैं और कोर्ट में ट्रायल का सामना कर रहे हैं, वे बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के हवाई ख्वाब दिखा रहे हैं। श्री झ...