सहरसा, जून 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षक राज कुमार मीणा और कोऑर्डिनेटर संजय महाराज ने बूथ स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि तीन महीने बाद बिहार में विस चुनाव है। इसलिये चारों विधानसभा के बूथों पर मुस्तैदी से कार्य और भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशिक्षक कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षकों ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार कांग्रेस को झूठा बदनाम, देश की जनता को अच्छे दिन का जुमलेबाजी कर सत्ता हासिल किया है। बड़े पैमाने पर धांधली कर जीत हासिल किया है। बिहार में भी बूथों पर नज़र रखना होगा। मौके पर केशर कुमार सिंह, तारणी ऋषि देव, मो नईम उद्दीन, कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र,सत्य नारायण चौपाल, प्रेम लाल सादा,मो मजनू हैदर कैश,मनीष कुमार, नीरज निर...