कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़ा करेगी। राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने 11 जनवरी से शहीद चौक पर 'मनरेगा बचाओ संग्राम' शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस ने 'जी राम जी' कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन गरीब मजदूरों, महिलाओं, किसानों और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट गहराता जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण...