रांची, फरवरी 14 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एमएसडीपी योजना के तहत मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना शुरू करने की मांग की। साथ ही प्रतिनिधिंडल ने वित्त मंत्री को 22 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से कहा कि अल्पसंख्यक समाज महागठबंधन को एकमुश्त होकर वोट देता है, मगर उनकी योजनाएं नहीं चल रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट 352 करोड़ को बढ़ाकर 500 करोड़ किया जाए। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का बजट 200 करोड़ करें। प्रमंडल स्तर पर अल्पसंख्यक आवासीय प्लस टू विद्यालय बनाया जाए। अल्पसंख्यक विद्यालय एवं मदरसा में स्मार्ट क्लास, रांची में अल्पसंख्यक छात्र...