सहरसा, अप्रैल 21 -- पतरघट। गोलमा निवासी निर्मल साह का गर्दन काट कर हत्या किये जाने के मामले में शनिवार को कांग्रेस की टीम ने मृतक के घर पहुंचकर मातमपुर्सी किया। तथा हत्याकांड का उदभेदन कर हत्यारे का यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने का प्रशासन से मांग किया है। पीड़ित परिजनों से मिलते जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह सोनवर्षा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी ऋषिदेव, प्रदेश प्रतिनिधि रामशरण कुमार, विरेन्द्र पासवान, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष चमनलाल यादव, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा, गौतम सागर, निजामुद्दीन बुलबुल, राजेश भगत, राजकुमार साह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...