तिरुवनंतपुरम, दिसम्बर 13 -- केरल में स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम आ चुके हैं। इन परिणामों में जहां कांग्रेस का परचम लहराया है, वहीं सत्ताधारी लेफ्ट को झटका लगा है। इन सबसे अलग, भाजपा ने भी चौंकाया है। भाजपा ने बेहद अहम माने जाने वाले तिरुवनंतपुरम में अपनी विजय पताका फहराई है। इसे उसके लिए बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि कुछ सीटों पर उसे झटका भी लगा है, जैसे सबरीमाला मंदिर के नजदीक स्थित, पत्तनमतिट्टा जिले की पंदलम नगर पालिका। इस स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम को नए राजनीतिक समीकरण का संकेत माना जा रहा है। विश्लेषकों के मुताबिक इन चुनावों ने यूडीएफ की शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्यापक पहुंच और राजग के बढ़ते कदमों को रेखांकित किया है। यह परिणाम 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक रणनीतियों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेंगे। ऐसे रहे परिण...