नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा कानून में बदलाव करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने पंचायत स्तरीय जागरुकता अभियान की मंगलवार को शुरुआत की। मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत दादरी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण मजदूरों, किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा के मूल स्वरूप, उनके अधिकारों और बदलावों के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुष्यंत नागर ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के सम्मान, रोजगार और आजीविका की गारंटी है। केंद्र सरकार द्वारा इसके मूल स्वरूप में बदलाव कर इसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है। पंचायत स्तर पर जागरुकता फैलाकर हम ग्रामीण जनता को एकजुट करेंगे और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बचाने के लिए ...