सीवान, जून 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय नेतृत्व के आहृान पर रोजगार के सवाल पर कांग्रेस का नौकरी दो या सत्ता छोड़ो आंदोलन के तहत प्रदर्शन गुरुवार को करेगी। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक के उपरांत इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बुधवार को दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में यह आंदोलन गुरुवार को होगा। डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगार नौजवानों का मजाक उड़ाया है। कभी दो करोड़ रोजगार हर साल का जुमला उछाल सत्ता में आई केन्द्र सरकार सिर्फ ढोल पीटने व गाल बजाने का काम की है। बिहार में नीतीश सरकार भी पलायन रोकने में विफल साबित हुई। आज रोजगार, इलाज व शिक्षा हर काम के लिए पलायन करना पड़ता है। युवा कांग्रेस के प्रमंडलीय प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के साथ छलावा बहुत देर तक नहीं चल सकता। बेरोज...