रुद्रपुर, मई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 17 और 18 मई को सिटी क्लब में होगा। इसमें केंद्रीय समन्वयकों के साथ ही प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मई को सुबह 11 बजे सिटी क्लब में शुरू होगा। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक, नगर अध्यक्षों के अलावा पीसीसी सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक एवं विधायक का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, जिला कांग्रेस एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। दो दिवसीय शिविर पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय समन्वयकों के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ...