पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह और उमंग को देखकर अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि सीमांचल में महागठबंधन को 24 में से 19 सीटें मिलना तय है। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है और भाजपा-जदयू गठबंधन को जनता ने नकार दिया है। गुरुवार को गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और जज़्बा देखने को मिला। माहौल इतना उत्साहित था कि ऐसा लग रहा था जैसे कल बिहार में होली, दिवाली, ईद, सरहुल, क्रिसमस सब एक साथ मनाई जाएगी। इस बार विकास के रास्ते पर कोसी और सीमांचल अग्रसर है। मौके पर कांग्रेस नेता आश नारायण चौधरी, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, न...