पटना, अगस्त 31 -- कांग्रेस ने दावा किया है कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर पार्टी ने 89 लाख आपत्ति दर्ज कराई है। आपत्ति जिला कांग्रेस के जरिए दर्ज कराई गई है। इसकी प्राप्ति रसीद भी पार्टी के पास है। बावजूद चुनाव आयोग कह रहा है कि राजनीतिक दलों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। चुनाव आयोग को कठघरे में खड़े करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने ये आरोप लगाए। सदाकत आश्रम में रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 90 हजार से अधिक बूथों की जांच की तो करीब 89 लाख विसंगतियां मिली हैं। जिला अध्यक्षों के जरिए इसे जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इन विसंगतियों की गंभीरता से जांच करे और हर वैध नागरिक का नाम मतदाता सूची में बहाल करे। कटे हुए नामों का घर-घर जाकर पुन: सत्यापन कर...