लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस का दलित-ओबीसी के प्रति उमड़ा प्रेम मात्र छलावा है। मायावती ने कहा है कि सन् 1931 व आजादी के बाद पहली बार देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र के निर्णय का श्रेय कांग्रेस लेने में लगी है। भाजपा व कांग्रेस के वोट की राजनीति के खेल निराले हैं। लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भूल गई कि दलित व ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय की तरह है। उसे इसकी कारण उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी है, लेकिन सत्ता विहीन होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व का वोट के स्वार्थ में अवसरवादी राजनीति कर रही है। वैसे भी आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर अंतत: इसको खत्म करने की इनकी नापाक मंशा को कौन भुला सकता है? उन्होंने कहा कि ...