धनबाद, मई 14 -- धनबाद कांग्रेस की ओर से एक बार फिर से जिलास्तरीय संविधान बचाओ अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर कार्यक्रम तय कर प्रदेश को जानकारी देने को कहा गया है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलास साहु ने पत्र में लिखा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रैली स्थगित कर दी गई थी। अब तनाव में कमी आ गई है। ऐसे में 40 दिनी जिला अभियान की फिर से शुरुआत करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...